वतन
💐🙏🏻शीर्षक - वतन मेरा प्यारा वतन है हिंदुस्तान, जान से प्यारा मूझे इसका सम्मान l हर बार इस पावन भू पर ही जन्म लू, बस यही है मेरे दिल में अरमान l मेरा सुन्दर तिरंगा जान से प्यारा, इसपर मुझको है अभिमान l चार रंगों से सजा, पाँचवा रंग गुप्त है सबसे बढ़के रखना इसका मान l वतन पे मर मिटने को सदा रहे तैयार, मेरे देश का हर सैनिक वीर नौजवान l आलस्य जिनके पास भी न फटके, बने रहते वीर योद्धा सदा ऊर्जावान l अनेकों विविधताओं से है भरा हुआ, सबसे प्यारा सबसे सुन्दर मेरा हिंदुस्तान l करती निश - दिन वंदना इसकी, करती हूँ नित हृदय से इसको प्रणाम l इसके भूगोल में है अनेकों विविधताये, संस्कृति,मान्यताओं की है यहाँ भरमार l अनेक वेशभूषा,खानपान,बोली-भाषाएँ, विश्व में अलग है इसकी पहचान l लोकेश्वरी कश्यप मुंगेली, छत्तीसगढ़ 31/01/2023