प्यारा राजस्थान

💐शीर्षक - प्यारा राजस्थान

जन्मभूमि यह वीर महाराणा प्रताप की,
वीरांगना पद्मावती के स्वाभिमान की,
जहाँ हर बच्चा परिभाषा गढ़ता वीरता की,
है महान धरा वीर जननी राजस्थान की l

जहाँ महात्यागी पन्ना धाय सी हस्ती है l
कण-कण में मीरा की भक्ति बस्ती है l
भामाशाह के दान की अपनी ही मस्ती है l
यहाँ प्रथम महिला राष्ट्रपति जैसी हस्ती है  l

शक्ति परीक्षण केंद्र पोखरण है यहीं l
सुन्दर गुलाबी नगरी जयपुर भी है यहीं l
देखो थार का मरुस्थल विशाल यहीं l
राजस्थानी हस्तकला का जोड़ नहीं कहीं l

प्राचीनता आधुनिकता का संगम अद्भुत,
राजस्थान का हर शहर करे मंत्रमुग्ध l
आरवली पर्वत का प्राकृतिक सौंदर्य,
उदयपुर कहलाता झीलों का शहर l


रेत की धरती में ऊंटों की सवारी,
माउन्ट आबू की देखो छटा निराली l
जैसलमेर है अपना  सुंदर प्रदेश,
यहां कला संस्कृति की शोभा न्यारी l


सारे गढ़ो का सिरमौर,गढ़ चित्तौड़,
पुण्य पावन धरा धाम यहाँ पुष्कर l
बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊँटों का त्योहार,
भरतपुर में पक्षियों का राष्ट्रीय उद्यान l


इसकी महिमा का कितना करें बखान,
इसका हर कोना है सुंदरता की खान l
वीर राजा - रानीयों को धरती महान,
बढ़ाती हमारे भारत माता की शान l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
24/01/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है