सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
शीर्षक - माता शारदे
माता शारदे
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तेरे दर से जाये न कोई खाली,
ज्ञान का तु अपना जादू चला दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
सबकी बुद्धि को तु सदमार्ग पर लगा दें l
सदविचारों से जीवन उनका महका दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
कुसंग से अपने बच्चों को बचाले l
छोड़ दें चलना वे औरों पे अपनी कुचाले l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तु ज्ञानदायनी माता पद्मासन पर विराजे l
कर कृपा मेरी बुद्धि को पद्मासन बना दें l
हे माता शारदे,विद्या का मुझको तु वरदान दें l
कभी मेरा मन व्यर्थ में भटकने न पावे l
सदा तेरे दिखाए सन्मार्ग पर ही जावे l
हे माता शारदे,विद्या का मुझको तु वरदान दें l
हर शब्द तेरा है माता हर संगीत तुझसे l
मेरी रचना को तू अपनी वीणा बना ले l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तन मन सदा ही सबका पुलकित रहे l
कर कुछ ऐसा परमानंद का आनंद दिला दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
रचना में सबकी सदा मधुरिता विराजे l
जीवन की बगिया को प्रेमपुष्प से महका दे l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
26/1/223
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तेरे दर से जाये न कोई खाली,
ज्ञान का तु अपना जादू चला दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
सबकी बुद्धि को तु सदमार्ग पर लगा दें l
सदविचारों से जीवन उनका महका दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
कुसंग से अपने बच्चों को बचाले l
छोड़ दें चलना वे औरों पे अपनी कुचाले l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तु ज्ञानदायनी माता पद्मासन पर विराजे l
कर कृपा मेरी बुद्धि को पद्मासन बना दें l
हे माता शारदे,विद्या का मुझको तु वरदान दें l
कभी मेरा मन व्यर्थ में भटकने न पावे l
सदा तेरे दिखाए सन्मार्ग पर ही जावे l
हे माता शारदे,विद्या का मुझको तु वरदान दें l
हर शब्द तेरा है माता हर संगीत तुझसे l
मेरी रचना को तू अपनी वीणा बना ले l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
तन मन सदा ही सबका पुलकित रहे l
कर कुछ ऐसा परमानंद का आनंद दिला दें l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
रचना में सबकी सदा मधुरिता विराजे l
जीवन की बगिया को प्रेमपुष्प से महका दे l
हे माता शारदे,विद्या का सबको तु वरदान दें l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
26/1/223
Comments
Post a Comment