पुरानी पेंशन बहाली पर स्लोगन

🙏🏻स्लोगन का विषय - पुरानी पेंशन बहाली

1.
दिल देगा तुमको कोटि कोटि धन्यवाद l
कर दीजिये मान्यवर पुरानी पेंशन बहाल l

2.
पुरानी पेंशन बहाल, हमको हर हाल में कराना है l
कर्मचारियों के बुढ़ापे को बेसहारा होने से बचाना है l


3.
पुरानी पेंशन पर है, सभी कर्मचारियों का अधिकार l
जो शासन छीने इसे, उसको कोटि कोटि धिक्कार l

4.
सभी सांसद महोदय एकमत हो, झट अपना मानदेय सुविधाएं बढ़ाते है l
पुरानी पेंशन बहाली की लगाये जो गुहार, उनकी अर्जी क्यूँ लटकाते है l


5.
पुरानी पेंशन बहाली को कर लो स्वीकार l
नहीं तो हो जायेगा पूरा का पूरा बंटा धार l


लोकेश्वरी कश्यप
छत्तीसगढ़
19/01/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है