हिंदी हमारी शान

🇮🇳शीर्षक - हिंदी हमारी शान


हम हिन्द देश के वासी,
पहचान हमारी हिंदी है l
हिंदी के मस्तक पर शोभित,
देखो कैसे सजती बिंदी है l

स्वदेशी सब मिलकर अपनाओं,
क्योंकि विदेशो तक स्वदेशी पहुँचना है l
आगत भाषाओं को अपना लेने वाली,
ऐसी सरल, सहज हमारी हिंदी है l.


जन- जन तक राष्ट्र चेतना भरने वाली,
हमारी प्यारी राष्ट्र भाषा हिंदी है l
सम्मान करते है हम सब इसका,
हमारी आन, बान, शान हिंदी है l

सब भाषाओं के शब्द है इसमें,
भाषाओं का पर्याय है हिंदी l
देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान,
भाषाओं की सरताज है हिंदी l

लिपि है इसकी सुन्दर देवनागरी,
हर ध्वनि की अलग पहचान है हिंदी में l
अथक प्रयोगो व अनुभवों का निचोड़,
वैज्ञानिकता से भरपूर है हिंदी l


मशीनों (कम्प्यूटर ) को भी जो अच्छी लगती,
हर किसी के अनुरूप है हिंदी l
जो कहते वही लिखते, जो लिखा वही पढ़ते l
कथनी और करनी में समरस है हिंदी l

हिन्द की पहचान है हिंदी,
हम सबका सम्मान  है हिंदी l
आओ इसका और भी मान बढ़ाये,
जन- जन तक विश्व में इसे पहुंचाये l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments