स्कूल चले हम

👍🏻स्लोगन प्रतियोगिता

शीर्षक - स्कूल चले हम

आओ संगी आओ साथी, स्कूल चले हम l
हँसी ठिठोली करते, सारे गम भूल चले हम l

2.
राजा,बुधिया,रीना,रोशन,सब स्कूल जायेंगे l
स्कूल चलो अभियान को हम सफल बनाएंगे l


3.
बेटा -बेटी सबको समान शिक्षा का है अधिकार l
शिक्षा से ही मीटेगा उनके जीवन का अंधकार l


4.
शिक्षा पाना है हर बच्चे का मौलिक अधिकार l
शिक्षा ज्योति बिना, हो जायेगा जीवन अँधियार l

5.
आज हर गाँव, शहर के लोगो ने ये ठाना है l
स्कूल चलो अभियान,सफल करके दिखाना है l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
30/01/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है