पुरुषार्थी
💐🙏🏻शीर्षक - पुरुषार्थ
हासिल करने हर चीज पुरुषार्थ दिखाना पड़ता है l
जीतता है वही जो केवल अपने दम पर लड़ता है l
राह में रुकने वालों को मंजिल कभी न मिलती है l
मंजिल पाने के लिए सबको सतत् चलना पड़ता है l
हर किसी के भीतर पुरुषार्थ छुपा रहता है l
पहचानता वही जो पुरुषार्थ में तत्पर रहता है l
पुरुषार्थी के लिए कुछ भी न असंभव रहता है l
सत्य है पुरुषार्थी नित्य नए कीर्तिमान रचता है l
पुरुषार्थ के लिए ही मिला हमें यह मानव जीवन l
पुरुषार्थ में ही लगाये हम अपना तन, मन,धन l
पुरुषार्थी मानव सदा करते सत्य भरा आचरण l
प्रेम,परोकार,सत्य,दया संग जीते अपना जीवन l
पुरुषार्थी कभी किसी का अहित नहीं करते हैं l
खुद पर यकीन और ईश्वर पर आस्था रखते हैं l
डिगते नहीं कठिन दौर में भी मन स्थिर रखते है l
मोम से नाजुक दिल और पक्के इरादे रखते हैं l
पुरुषोर्थी के आगे तो किस्मत भी सर झुकाती है l
हर अवसर सुअवसर बन के उनके कदम बढ़ाती है l
समस्त रिद्धि सिद्धिया उनके आगे सर झुकाती हैं l
उनके अभिनंदन को प्रकृति भी पलके बिछाती है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
14/01/2023
हासिल करने हर चीज पुरुषार्थ दिखाना पड़ता है l
जीतता है वही जो केवल अपने दम पर लड़ता है l
राह में रुकने वालों को मंजिल कभी न मिलती है l
मंजिल पाने के लिए सबको सतत् चलना पड़ता है l
हर किसी के भीतर पुरुषार्थ छुपा रहता है l
पहचानता वही जो पुरुषार्थ में तत्पर रहता है l
पुरुषार्थी के लिए कुछ भी न असंभव रहता है l
सत्य है पुरुषार्थी नित्य नए कीर्तिमान रचता है l
पुरुषार्थ के लिए ही मिला हमें यह मानव जीवन l
पुरुषार्थ में ही लगाये हम अपना तन, मन,धन l
पुरुषार्थी मानव सदा करते सत्य भरा आचरण l
प्रेम,परोकार,सत्य,दया संग जीते अपना जीवन l
पुरुषार्थी कभी किसी का अहित नहीं करते हैं l
खुद पर यकीन और ईश्वर पर आस्था रखते हैं l
डिगते नहीं कठिन दौर में भी मन स्थिर रखते है l
मोम से नाजुक दिल और पक्के इरादे रखते हैं l
पुरुषोर्थी के आगे तो किस्मत भी सर झुकाती है l
हर अवसर सुअवसर बन के उनके कदम बढ़ाती है l
समस्त रिद्धि सिद्धिया उनके आगे सर झुकाती हैं l
उनके अभिनंदन को प्रकृति भी पलके बिछाती है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
14/01/2023
Comments
Post a Comment