3 दोहे

💐विधा - दोहा


1.

जहां प्रेम का वास हो,सुख समृद्धि रहे l
*रिश्ते नाते सब निभे*,संतोष बना रहे l


2.
जाने किस अधिकार से,*मुझको लिया पुकार* l
मन में बसा कृष्णा को , भव हो जाऊ पार l


3.
जो कान्हा बसे मन में,दिल को *ठंडक मिले* l
कामना सब पूर्ण हो, मन की बगिया खिले l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
19/01/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है