खेल खेल में

💐शीर्षक - खेल खेल में

आओ साथी सब हसी खुशी
हम नयी नयी बातें सीखें l
चित्र बना रंगों से सजाये,
खेल- खेल में हम पढ़े लिखें l


ये फूल-पत्ती, कंकड-पत्थर ,
बने सीखने के सब साधन l
चूहा छोटा व हाथी बड़ा,
लम्बा जिराफ,नन्हा लगे हिरण l


अति सुन्दर सारे खिलौने,
मिट्टी से हम इन्हें बनाये l
धूप में सुखा पक्का बनाये,
रंगो से फिर इन्हें सजाये l


खेल खेल में सीखते नियम,
बड़े काम आता है संयम l
मिलजुल के रहना सीखें हम,
एकता में होता बड़ा दम l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
24/01/2023

Comments