छत्तीसगढ़ महतारी

💐शीर्षक - छत्तीसगढ़ महतारी 
खनीज सम्पदा से भरपूर,
नदियां फैली बहती दूर -दूर l
यहाँ की हर चीज बहुत मशहूर,
यहाँ का हर बच्चा वीर सपूत l


बांस, तांबा, टिन,लोहा,कोयला,
खनीजों की कमी नहीं यहाँ  l
रीति रिवाज़, बोली -भाषा, पकवान,
बढ़ाते है सब छत्तीसगढ़ का मान l

महामाया, दंतेश्वरी,डोंगड़गढ़, बंलेश्वरी,
माता सती के शक्तिपीठ है कई l
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर,
सुन्दर पर्यटन स्थल है मशहूर कई l

सोम,वाकाटक,फणी नागवंशियों का शासन
प्राचीन जन जातियों का निवास यहाँ l
माता कौशल्या की यह जन्मभूमि,
पंचवटी में श्री राम ने भी किया निवास यहाँ l

बस्तर के शिल्प विदेशो तक प्रसिद्ध,
राजिम छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहलाता l
यहाँ का जनमानस है भोला - भाला,
भोरमदेव छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहलाता l


कल कल छल छल करती बहती,
अरपा, पैरी , सोंढुर, इद्रावती, महानदी l
सब कहते छत्तीसगढ़ धान का कटोरा,
उपजाऊ है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
23/01/2023

Comments