गणतंत्र दिवस

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
शीर्षक - गणतंत्र दिवस

आओ मिलकर गणतंत्र को मजबूत बनाये l
भारत बगिया को प्रेम की खुशबु से महकाये l


हम अपने गणतंत्र को मजबूत बनाएंगे l
एकता सूत्र में बंध सारे मतभेद मिटाएंगे l


हमारा गणतंत्र दुनियाँ में सबसे बड़ा है l
हर मुश्किल में सीना तान के खड़ा है l


भारत का गणतंत्र है दुनियाँ में महान l
मिलजुलकर रहे बढ़ाये इसकी शान l

गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है l
एकता की शक्ति लोहा मनवाता है l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
26/01/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है