अर्थपूर्ण शिक्षा और मातृभाषा
*शिक्षा के लिए मातृभाषा का महत्व* भाषा हमारी अभिव्यक्ति का प्रमुख साधन हैl यह हमारी सोचने,समझने और सीखने का एक साधन भी है l अगर हम बात करें बच्चों के बारे में, तो इसमें कोई शक की बात नहीं है कि बच्चे और हम उसी भाषा की मदद से बेहतर सोच समझ और सीख सकते हैं जो हम अच्छे से जानते हैं l अनेकों सर्वे और प्रयोगों के माध्यम से यह बात स्पष्ट होती है कि :- 👉 विद्यार्थी उस भाषा में सर्वश्रेष्ठ तरिके से सीखते हैं जिसे वे सबसे अच्छी तरह से जानते व समझते हैं l 👉 मातृभाषा में जितना अधिक अध्यापन और शिक्षण होता है शैक्षणिक परिणाम भी उतने ही बेहतरीन होते हैं l 👉PISA एक विश्व स्तर की परीक्षा है जिसमें दो हजार अट्ठारह में उन देशों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया जहां बच्चों की प्राथमिक शिक्षा उनकी अपनी मातृभाषा में होती है l *मातृभाषा की इस उपयोगिता को देखते हुए मातृभाषा में शिक्षण के लिए विभिन्न कानूनी और संवैधानिक प्रावधान भी किए गए हैं* :- 👉 हमारे भारत के संविधान की धारा 350 (क) के मुताबिक "शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा कि पर्याप्त सुविधाओ...