रूबरिक्स
🙏🏻शिक्षक का नाम - लोकेश्वरी कश्यप
पदनाम - सहायक शिक्षक
संस्था का नाम - शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर संकुल केंद्र - बीजातराई
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
टॉय का नाम - रुब्रिक्स
लागत - शून्य निवेश
टॉय बनाने का उद्देश्य - मनोरंजन,सृजनात्मकता का विकास, बौद्धिक विकास, रचनात्मकता को प्रोत्साहन.
सामग्री - सादे या रंगीन कागज जो आपके पास उपलब्ध हो, स्केच कलर, टेप, गोंद, यदि आपकी इच्छा हो तो अपनी पसंद का कोई चित्र भी लगा सकते हैं.
बनाने की विधि :-
👉 कागज को बराबर बराबर आयताकार टुकड़ों में 48 पीस काट लेंगे.
👉 इनके किनारों को आयताकार रूप में लंबाई में पट्टियों की तरह मोड़ लेंगे.
👉 सभी टुकड़े मुड़ जाए तो इन्हें आपस में वर्गाकार फंसा लेंगे.
👉 इन वर्गाकार टुकड़ों को आपस में एक-एक छोड़कर बाकी 2 को टेप की मदद से वीडियो में बताए अनुसार चिपकाएंगे.
👉 इसके पश्चात दोनों चौड़े हिस्सों में आप अपनी पसंद की चित्र अगर आप चाहे तो काटकर सभी टुकड़ो में चिपका सकते हैं.
👉 आप चाहे तो इस केस कलर से कोई आकृति भी बना सकते हैं.
👉 बन गया आपका रुब्रिक से इसे आप घूम आते जाएंगे मरते जाएंगे तो यह खुलता और बंद होता जाएगा.
👉 इसे ज्यादा आकर्षक और मजेदार बनाने के लिए आप कलरफुल पेपर का उपयोग करेंगे तो और अच्छा लगेगा.
यूट्यूब वीडियो का लिंक
👉https://youtu.be/wHPJ6En9Fb8
Comments
Post a Comment