हे अविनाशी, हे अनंत

💐शीर्षक :-  हे अविनाशी, हे अनंत 💐


तुम हो अनंत, तेरी महिमा अनंत,
 तेरी लीलाओं का नहीं है कोई अंत l
 हे प्रभु हम हैं दीन! हम हैं दुखी,
 अपनी शरण में हमें ले लो भगवंत  l


 हममें न ज्ञान है,ना भक्ति है,सिर्फ आशक्ति ही आशक्ति है l
हमें बचा लो, हमें उबारों, भक्ति का हमें वरदान दो l
तेरी माया हमें पल - पल सता रही है l
तेरी भक्ति से तेरी शक्ति से,
तेरी माया को हम तोड़ दे, ऐसी हमें युक्ति दे l


 तुम हो व्यक्त,तुम ही अव्यक्त हो,
 तुम ही शक्ति हो, तुम शशक्त हो l
तेरी प्रभुता का नहीं कोई ओर - छोर,
मेरे मन को तुम चुरा लो हे चितचोर l


तुम ही आदि हो, तुम मध्य, तुम  ही अंत हो l
हे अविनाशी, हे अन्तर्यामी,तुम अनंत हो l
तुम आस हो, विश्वास हो, तुम ही स्वास हो l
तुम जल हो, तुम पवन हो तुम ही धरती और आकाश हो l
तुम जीव में, तुम पाषाण में, तुम कण - कण में व्याप्त हो l
तुम ही आदि, तुम मध्य और तुम ही अंत हो l


हम है पापी, हम है भूले - भटके, हमें सन्मार्ग दिखा दो हे अविनाशी l
हम है आये,तेरी शरण में, तेरी माया से हमें बचा लो!हे अन्तर्यामी l


अपनी माया के त्रास से हमें बचा लो हे भगवन्त l
हमें अपनी सुरक्षा में ले लो हे  अविनाशी, हे अनंत l



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

NEP पर विशेष चर्चा