शिक्षा की ज्योत जलाएंगे
*शीर्षक - शिक्षा की ज्योति जलाएंगे*
1.
जो है अटके भूले भटके उनको राह दिखाएंगे,
तर्क सहित ज्ञान विज्ञान और संस्कार सिखा कर
सबको सच्ची शिक्षा देंगे,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
शिक्षक हैं हम ,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
2.
देश - दुनिया और जाति - पाती
सबसे ऊपर उठकर हम सब,
नेक,नीयत और परवाहों की शिक्षा देंगे,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
शिक्षक हैं हम,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
3.
शिक्षा से जो छूट गए हैं वंचित तबके उनको शिक्षा के अंधियारे से,
शिक्षा के उजाले में हम लाएंगे, शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
शिक्षक हैं हम,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
4.
ज्ञान - विज्ञान और संस्कार सिखा कर,
देंगे सबको सच्ची शिक्षा.
टेक्नोलॉजी और नए तरीकों को हम अपनाएंगे, शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
शिक्षक हैं हम,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
5.
खेल खेल में जब हम उन्हें सिखाएंगे
प्रफुल्लित होंगे सब के तन और मन,
शिक्षा की खुशबू से महक उठेगा सबका जीवन,
सब बच्चे खिलखिलाएंगे, शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
शिक्षक हैं हम,शिक्षा की ज्योति जलाएंगे.
01/09/21
लोकेश्वरी कश्यप
सहायक शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
Email- lokeshwarikashyap1980@gmail.com
Comments
Post a Comment