गुरु वही जो ज्ञान कराये

गुरु वही जो ज्ञान कराये



गुरु वही जो ज्ञान कराये.
कर्मो का सम्मान सिखाये.
अहंकार का दमन कराये,
विनम्रता का पाठ पढ़ाये.
गुरु वही जो ज्ञान कराये .2....


नैतिक - अनैतिक का भेद समझाये,
सच और झूठ की परख कराये.
सम्मान क्या होता हैं ये समझाये,
शिष्यों को सदमार्ग दिखाए.
गुरु वही जो ज्ञान कराये. 2.....


हमारे अंतस के भाव जगाये,
पर पीड़ा क्या होती हैं समझाये.
दुख में सबका साथ निभाए,
धीरज कैसे धरना हमें समझाये .
गुरु वही जो ज्ञान कराये. 2....


 प्रगति का बीजारोपण करते ये ,
अपने आशीर्वाद की छाया देते.
परोपकार का मर्म हमें समझाते,
हमें जीवन का सच्चा पाठ पढ़ाये.
गुरु वही जो ज्ञान कराये.2.....


जगत में अज्ञानता का तिमिर मिटाये ,
मूल्यांकन कर शिक्षा का मूल्य समझाये .
सच्चाई का मार्ग जग को दिखाये,
सही मार्ग पर चलना सिखाये.
गुरु वही जो ज्ञान कराये.2.......


05/09/2021(स्वरचित कविता )
लोकेश्वरी कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़ )

Comments

Popular posts from this blog

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

NEP पर विशेष चर्चा