संक्रियाओं का लूडो

👉शिक्षक का नाम -लोकेश्वरी कश्यप
 पदनाम -सहायक शिक्षक एलबी
 
 संस्था का नाम - शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
 संकुल केंद्र - बीजातराई
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

1. टॉय का नाम - संख्याओं का लूडो
2. टॉय का उद्देश्य  - मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों मैं सृजनात्मक व बौद्धिक विकास.
3. टॉय बनाने की सामग्री  :-
 वर्गाकार पुट्ठा, गोंद, स्केच कलर, कैंची, स्केल, गोटिया बनाने के लिए बटन, डाइस यदि डाइस उपलब्ध ना हो तो चौकोर पुट्ठे को काटकर डाइस बनाया जा सकता है

4. लागत :- शून्य निवेश पर आधारित घर में उपलब्ध  चीजों से बनाया जा सकता है.

5.बनाने की विधि:-
👉 चौकोर पुट्ठे में हम कोई सादा कागज चिपका लेंगे.
👉 उस पर लूडो की आकृति बनाएंगे.
👉 उसके बाद उसे कलर कर देंगे.
👉 कोई दूसरा कागज लेकर बनाई गई आकृति के समान दूसरी आकृति कट करेंगे और उसके ऊपर कुछ सन क्रियाओं को अंकित करेंगे जोड़ना, घटाना,गुणा,भाग इत्यादि से संबंधित.
👉 इस संक्रिया को कटिंग करके सभी डिब्बों के ऊपर चिपका लेंगें.
👉 बाकी जैसे लूडो खेलते हैं वैसे ही खेलेंगे. बस नियम यह रहेगा कि जो भी अंकल जी शंख पर हमारी गोटी आएगी उस अंक पर जो उस संख्या है उस संख्या को हल करना पड़ेगा यदि बच्चा उस संख्या को हल करता है तो उसका फिर आंसर देखेंगे अगर बताया गया आंसर सही है तब बच्चा उस गोटी पर उस थाने पर रहेगा अगर उसका आंसर गलत आता है तो वापस अपनी पुरानी जगह पर जहां से उसने गोटी चला था पहले वहां रहेगा.

 टॉय बनाने की मेकिंग वीडियो का यूट्यूब लिंक नीचे प्रस्तुत है
https://youtu.be/6RlwcqP5-pM

Comments

Popular posts from this blog

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

NEP पर विशेष चर्चा