राम नाम
💐शीर्षक - राम नाम
भज ले रे मन राम का नाम l
करते-करते अपने सारे काम l
राम नाम से मिलता आराम l
जग में पावन है राम का नाम l
श्याम सलोने रूप के धाम l
ले अभिराम राम का नाम l
राम नाम की अद्भुत महिमा l
भज के देख ले तू राम नाम l
मर्यादा के धाम सिया के राम l
जोर से बोल बंदे सियावर राम l
मोक्ष दिलाए राम का नाम l
उत्तम जोड़ी सीताराम सीताराम l
सुख मिलता मन को अपार l
जब हम लेते राम का नाम l
सीता शोभा पाये राम के वाम l
अयोध्या हो गई साकेत धाम l
राम नाम से मिले सदा आराम l
जप ले मन सीताराम सीताराम l
मेरे भी मन में बस जाओ राम l
सुबह शाम भजूं बस तेरा नाम l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
12/11/2022
भज ले रे मन राम का नाम l
करते-करते अपने सारे काम l
राम नाम से मिलता आराम l
जग में पावन है राम का नाम l
श्याम सलोने रूप के धाम l
ले अभिराम राम का नाम l
राम नाम की अद्भुत महिमा l
भज के देख ले तू राम नाम l
मर्यादा के धाम सिया के राम l
जोर से बोल बंदे सियावर राम l
मोक्ष दिलाए राम का नाम l
उत्तम जोड़ी सीताराम सीताराम l
सुख मिलता मन को अपार l
जब हम लेते राम का नाम l
सीता शोभा पाये राम के वाम l
अयोध्या हो गई साकेत धाम l
राम नाम से मिले सदा आराम l
जप ले मन सीताराम सीताराम l
मेरे भी मन में बस जाओ राम l
सुबह शाम भजूं बस तेरा नाम l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
12/11/2022
Comments
Post a Comment