सड़क सुरक्षा
💐स्लोगन
1.
सड़क पर चलते समय सदा,सुरक्षा नियमों का पालन करो l
सबको सुरक्षित रहने दो, खुद की सुरक्षा का भी ध्यान करो l
2.
जल्दबाजी में कभी सड़क पर चलना नहीं l
सुरक्षा नियमों के पालन में कभी चुकना नहीं l
3.
सड़क सुरक्षा नियमों को अपनायेगे l
सबका ही जीवन सुरक्षित बनाएंगे l
4.
सड़क पर चलने के भी होते हैं अपने नियम l
इसके उपयोग करते समय अपनाये पूरा संयम l
5.
जल्दबाजी में सड़क सुरक्षा नियमों की करना ना तुम अनदेखी l
नियमों का सभी पालन करे,याद रखें ये बात पते की l
6.
सड़क सुरक्षा नियमों को जो हैं तोड़ते l
अपने साथ दूसरों का भी जीवन दांव पर लगाते l
7.
सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जो करते हैं l
जीवन नहीं तो हाथ - पाँव ही तुड़वाया करते हैं l
8.
सड़क सुरक्षा नियम बनाये गये हैं हमारे हित के लिए l
पालन करे इनका सबके सुरक्षित जीवन के लिए l
9.
वादा करें सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे l
खुद का और सबका जीवन सुरक्षित बनाएंगे l
10.
सड़क सुरक्षा संकेतो को अपने बच्चों को बताएंगे l
उन्हें समझदार,जिम्मेदार,सुरक्षित नागरिक बनाएंगे l
आओ बच्चों सड़क सुरक्षा नियमों को हम सब जाने l
मिला अनमोल जीवन उसकी कीमत को पहचाने l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
17/05/2022
1.
सड़क पर चलते समय सदा,सुरक्षा नियमों का पालन करो l
सबको सुरक्षित रहने दो, खुद की सुरक्षा का भी ध्यान करो l
2.
जल्दबाजी में कभी सड़क पर चलना नहीं l
सुरक्षा नियमों के पालन में कभी चुकना नहीं l
3.
सड़क सुरक्षा नियमों को अपनायेगे l
सबका ही जीवन सुरक्षित बनाएंगे l
4.
सड़क पर चलने के भी होते हैं अपने नियम l
इसके उपयोग करते समय अपनाये पूरा संयम l
5.
जल्दबाजी में सड़क सुरक्षा नियमों की करना ना तुम अनदेखी l
नियमों का सभी पालन करे,याद रखें ये बात पते की l
6.
सड़क सुरक्षा नियमों को जो हैं तोड़ते l
अपने साथ दूसरों का भी जीवन दांव पर लगाते l
7.
सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जो करते हैं l
जीवन नहीं तो हाथ - पाँव ही तुड़वाया करते हैं l
8.
सड़क सुरक्षा नियम बनाये गये हैं हमारे हित के लिए l
पालन करे इनका सबके सुरक्षित जीवन के लिए l
9.
वादा करें सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे l
खुद का और सबका जीवन सुरक्षित बनाएंगे l
10.
सड़क सुरक्षा संकेतो को अपने बच्चों को बताएंगे l
उन्हें समझदार,जिम्मेदार,सुरक्षित नागरिक बनाएंगे l
आओ बच्चों सड़क सुरक्षा नियमों को हम सब जाने l
मिला अनमोल जीवन उसकी कीमत को पहचाने l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
17/05/2022
Comments
Post a Comment