पंखुड़ियाँ

    👉 https://youtu.be/UpcVTKSffwU 

इस t.l.m. में सीडी कैसेट के ऊपर फूलों की रंगीन पंखुड़ियां काटकर चिपका ई  गई है. के नीचे उस लेटर से शुरू होने वाले वर्ड लिखे गए हैं. जैसे ए एस एस एप्पल, आंट, आरो, ऐरो इत्यादि. इसी प्रकार B से बहुत सारे वर्ड लिखे गए हैं.C से बहुत सारे वर्ड लिखे गए. इसी प्रकार A to Z  से वर्ड लिखकर चिपकाया गया हैं. बच्चे शुरू में अंदाजा लगाएंगे की A से कोन कौन से वर्ड बन सकते हैं फिर पंखुड़ीय उठाकर देखेंगे.


इस प्रकार बच्चे एक ही लेटर से शुरू होने वाले बहुत सारे वर्ड सी खेंगे. A से Z तक के और उनकी स्पेलिंग भी सीखेंगे

लाभ  :-

1.  बच्चों का मनोरंजन.
2. खेल खेल में सीखना सिखाना.
3. भयमुक्त वातावरण का निर्माण.
4. बच्चों का सीखने के प्रति रुझान और आकर्षण.
5. सीखने सिखाने का माहौल बनेगा.
6.  बच्चों की कल्पना शक्ति का विकास.
7.  सही उच्चारण एवं सही स्पेलिंग सीखेंगे.
8.  शिक्षा के प्रति कृतज्ञता का भाव.
9. सामाजिक गुणों व कौशल का विकास.
10. लर्निंग आउटकम्स की प्राप्ति.
11. लर्निंग आउटकम्स की प्राप्ति में सहायक प्रक्रिया का निर्माण.
12.  बच्चों में कल्पनाशीलता का विकास.
13. अंदाजा लगाने की कौशल का विकास.
14. बच्चों में आत्मविश्वास की भावना विकसित होगी.
15. बच्चों का कक्षा कक्ष में ठहराव एवं उपस्थिति में वृद्धि.
16. कक्षा संचालन में शिक्षक को मदद.
17. बच्चे क्या और कितना जानते हैं इसका आकलन शिक्षक अच्छे से कर पाएंगे.
17. इसका इस्तेमाल शिक्षक रूबिक्स के तौर पर कर सकते हैं.
18. बच्चे किस स्तर में है इसका पता लगा सकते हैं शिक्षक.
19. रुचि पूर्णा कक्षा का निर्माण.
20.  चार से पांच वर्ड खुद से सोचने तक बच्चे पंखुड़ियों को नहीं पड़ेंगे इससे बच्चों में आवश्यक जीवन कौशल "धैर्य " के गुणों   का विकास होगा.
21.  बच्चों में सीखने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)