युवा है देश की ताकत
💐शीर्षक - युवा है देश की ताकत
लाइक, शेयर, कमेंट, फॉलोअर के जाल में,
आज का युवा अपने कर्तव्य पथ से चूक रहा l
टिक- टॉक, रिल्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर,
उलझकर अपनी शक्ति को क्यों भूल रहा l
हे युवा खुद को कर लो संयमित तुम जरा,
करो तुम हर कार्य का समय निर्धारित l
सही समय पर सदा अपना हर काम करो l
समय है सबसे अनमोल रतन यह समझो,
इसे ना तुम आडम्बरों में घिर बर्बाद करो l
तुमसे ही तो है भारत में बड़ी युवा शक्ति,
अपना महत्व समझो कल्याण पथ पर बढ़ो l
लाख तुम्हें कोई बहकाये,कर्तव्य पथ से डिगाये,
अक्ल से काम करो चने के झाड में न चढ़ो l
सोशल मिडिया,चोरी, नशे, झूठ, बेईमानी,
ऐ है जोंक और दिमाक इनसे सदा बचके रहो l
हमारी युवा शक्ति देख दुनियाँ सारी जलती है l
इसे खोखला करन,हजारों तरह षड्यंत्र रचती है l
वसुधैव कुटुंबकम का भाव दिल में बनाये रखना,
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गर्व से कहना l
हम युवा देश की ताकत बने दुश्मनों की आफत,
सदा नेक नीयत से काम कर हमें है आगे बढ़ना l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़
21/12/2023
Comments
Post a Comment