अयोध्या सा नगर हो रघुकुल सा हो घराना
💐शीर्षक - अयोध्या सा नगर हो रघुकुल सा हो घराना
अयोध्या सा नगर हो,रघुकुल सा हो घराना l
जहां श्री राम जी का बीता था बचपन सुहाना l
हर जन का मन चाहे उस अयोध्या में बस जाना l
अयोध्या सा नगर हो,रघुकुल सा हो घराना l
जहां श्री राम जी का बीता था बचपन सुहाना l
हर जन का मन चाहे उस अयोध्या में बस जाना l
जहां गूंजे दिन रात सीताराम के नाम का तराना l
राम के नाम का जो जन मधुरस पी लेता l
बन जाता है सदा के लिए राम का दीवाना l
अयोध्या के कण - कण नें धरा राम का बना
यहाँ गुंजे सदा राघव के शौर्य,आदर्श का तराना l
जो चाहो सीखे हर बच्चा राम सी मर्यादा निभाना l
तो राम का चरित्र जीवन से कभी ना भुलाना l
अगर तुम चाहो तन मन की बुराइयों को हराना l
तो मन को श्री सीताराम जी के चरणों में लगाना l
ओ रे मनवा तू व्यर्थ में खुद को न भटकना l
लौ जला के राम नाम की बन जा तू परवाना l
पवित्र रख भाव,भक्ति भाव से राम को बुलाना l
सब कुछ छोड़ राम की शरण में सबको है जाना l
ए सखियों जरा ढोल,झांझ, मजीरा तो बजाना l
मुझे है राम नाम का भजन सबको सुनाना l
राम नाम की है गूंज,दिलों में सबके गुंजना l
जरा भाव से सीताराम का जयकारा तो लगाना l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़
21/12/2023
राम के नाम का जो जन मधुरस पी लेता l
बन जाता है सदा के लिए राम का दीवाना l
अयोध्या के कण - कण नें धरा राम का बना
यहाँ गुंजे सदा राघव के शौर्य,आदर्श का तराना l
जो चाहो सीखे हर बच्चा राम सी मर्यादा निभाना l
तो राम का चरित्र जीवन से कभी ना भुलाना l
अगर तुम चाहो तन मन की बुराइयों को हराना l
तो मन को श्री सीताराम जी के चरणों में लगाना l
ओ रे मनवा तू व्यर्थ में खुद को न भटकना l
लौ जला के राम नाम की बन जा तू परवाना l
पवित्र रख भाव,भक्ति भाव से राम को बुलाना l
सब कुछ छोड़ राम की शरण में सबको है जाना l
ए सखियों जरा ढोल,झांझ, मजीरा तो बजाना l
मुझे है राम नाम का भजन सबको सुनाना l
राम नाम की है गूंज,दिलों में सबके गुंजना l
जरा भाव से सीताराम का जयकारा तो लगाना l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़
21/12/2023
Comments
Post a Comment