वो स्त्री है

💐शीर्षक - वो स्त्री है

बड़ा कोमल सा होता है स्त्री का मन,
निश्चल होता है जैसे हो कोई दर्पण  l
करती अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी,
करती है जो हँसकर सर्वस्व समर्पण lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......

सरल सा सीधा साधा होता है उसका मन,
बिल्कुल तुम्हारे हमारे ही मन की तरह  l
उसका मन भी बस वही सब कुछ चाहे,
जो तुम्हारे लिए चाहे तुम्हारा अपना मन lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......


एक सुंदर,सरल,सुघड़, सुखमय जीवन,
बोलो क्या नहीं चाहता है यह तुम्हारा मन l
तुम अपने सपनों की खुली उड़ान चाहते,
उसका मन भी अपने सपने पूरे करना चाहे lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......


स्त्री का मन खुल कर रोना -हंसना चाहे l
अपने अरमानों के परों के लिए उड़ान चाहे l
सच्चे प्यार का बस सच्चा एहसास चाहे l
घर परिवार में अपना भी अधिकार चाहे lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......



अपना खोया हुआ वह सम्मान चाहे l
कलंकित करने वालों हेतु तलवार चाहे  l
करे जो सच्चा न्याय वो परवरदिगार चाहे l
अपनी क्षमता की गहराई को नापना चाहे lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......



सास-ससुर का स्नेह भरा लाड दुलार चाहे l
जो सदा साथ निभाए ऐसा परिवार चाहे l
जो दे पूरा सम्मान उसे ऐसा हमसफर चाहे l
परिवार के हर लबों पर सजी मुस्कान चाहे  lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......


करे जो उस पर यकीन वो सहारा बनना चाहे l
बुझती आंखों का दीपक बनना चाहे l
पिंजरे का जीवन नहीं खुला आसमान चाहे  l
जो खुद तय करे अपनी मर्यादा वो अधिकार चाहे lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......



घुटती सहमती जिंदगी से निजात चाहे l
बस जरा सा सुकून भरा आसमां चाहे l
स्त्री क्या चाहे बस अपने लिए न्याय चाहे  l
स्त्री है अपने लिए स्त्री का स्वाभिमान चाहे  lवो स्त्री है.....वो स्त्री है......



लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments