चंद्रयान 3

🌙🌜शीर्षक - चंद्रयान 3

भारत को पुनः है गौरवान्वित किया
चंद्रयान 3 ने दिखाया अपना दम ख़म l
चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुच विश्व को
जताया भारत नहीं किसी से कम l

चाँद पर पहुंचा हमारा भारतीय रोवर,
साथ में अपने लेकर प्रज्ञान सा यंत्र l
सतत-अथक प्रयास देती सफलता,
विश्वगुरु ने सिद्ध कर दिखलाया मंत्र l

पहुंचते ही शशि की धारा पर इसने,
आरम्भ कर दिया है अपना कार्य l
अनसुलझे अनेकों रहस्यो व तथ्यों को,
प्रत्यक्ष करके बनेगा सबका सिरमौर्य l


सारी रात्रि दूर क्षितिज में बैठकर,
मंद -मंद मुस्काता था चंदा मामा l
प्रज्ञान घूमेगा अब चंदा की गोद में,
जिसने भारत का महान तिरंगा थामा l


वैज्ञानिको ने बढ़ाया भारत का सम्मान,
प्रज्ञान हर पग में छोड़ेंगा भारतीय निशान l
भारतीय इतिहास में जुड़ा स्वर्णिम पन्ना,
सदा रहेगा विश्व में मेरा भारत महान l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
26/08/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )