वृद्ध अवस्था (हाइकु )

🙏🏻हाइकु

विषय - वृद्ध अवस्था

वृद्ध अवस्था
लगता सबको बोझ
अंत अवस्था

झुकी कमर
लगे हड्डी का ढांचा
मन मसोस


देख तमाशा
हो जाते है पराये
सभी अपने

दिन अवस्था
बन जाती है कब
हीन अवस्था

तरसे नैन
अपनों की खातिर
बरसे नैन

कौन देखता
मुड़कर उनको
वृद्ध जनों को


लोकेश्वरी कश्यप
20/04/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )