किताब
💐बालगीत
शीर्षक - किताब
कुछ छोटी,कुछ बड़ी,
कुछ मोटी, कुछ पतली l
तरह -तरह की किताबें
रंगीन चित्रों से सजी l
मूझे अच्छी लगती है l
कहानियों वाली किताब l
राजा, रानी, परियो वाली l
रंग - बिरंगी सुंदर किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
गीतों वाली किताब l
ढेर सारे गीतों से भरी l
तरानो से सजी किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
पहेलियों वाली किताब l
मजेदार पहेलियाँ हो जिनमें l
दीमाग बढ़ाने वाली किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
चित्रों से भरी किताब l
प्यारे चित्र हो जिनमें,
बोलती चित्र किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
अच्छी शिक्षा वाली किताब l
हमें अच्छी आदतें सिखाती l
संस्कारो वाली किताब l
आओ संगी इनसे करें दोस्ती l
हमारे बढ़िया साथी किताब l
सही,गलत में फर्क बताने वाली l
ज्ञान से भरी रहती किताब l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
07/04/2023
शीर्षक - किताब
कुछ छोटी,कुछ बड़ी,
कुछ मोटी, कुछ पतली l
तरह -तरह की किताबें
रंगीन चित्रों से सजी l
मूझे अच्छी लगती है l
कहानियों वाली किताब l
राजा, रानी, परियो वाली l
रंग - बिरंगी सुंदर किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
गीतों वाली किताब l
ढेर सारे गीतों से भरी l
तरानो से सजी किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
पहेलियों वाली किताब l
मजेदार पहेलियाँ हो जिनमें l
दीमाग बढ़ाने वाली किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
चित्रों से भरी किताब l
प्यारे चित्र हो जिनमें,
बोलती चित्र किताब l
मूझे अच्छी लगती है l
अच्छी शिक्षा वाली किताब l
हमें अच्छी आदतें सिखाती l
संस्कारो वाली किताब l
आओ संगी इनसे करें दोस्ती l
हमारे बढ़िया साथी किताब l
सही,गलत में फर्क बताने वाली l
ज्ञान से भरी रहती किताब l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
07/04/2023
Comments
Post a Comment