कुर्सी

🙏🏻शीर्षक - कुर्सी

कुर्सी पाछे भागती, देखो ये संसार l
देख इशारे नाचती, तज आचार विचार l
तज आचार विचार, कुर्सी मोह में  फंसते l
पड़ती इसकी मार,रोने लगते हँसते l
इसकी कृपा महान,धनवान बनाती कुर्सी l
दया करो भगवान, हमें भी दिला दो कुर्सी l

लोकेश्वरी कश्यप
21/04/2023


Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )