मेरा कुत्ता ( बाल कविता )

🙏🏻बालगीत
शीर्षक - मेरा कुत्ता

मेरा कुत्ता बड़ा प्यारा है l
सारे जग से न्यारा है l
मेरे साथ  खेलता है l
साथ घूमने जाता है l


नाम उसका लालू है l
दिखता जैसे भालू है l
चौकन्ना सदा रहता है l
लालू बड़ा ही चालू है l


उसके घने बाल है l
सुंदर उसकी चाल है l
बड़े करतब दिखाता है l
हर करतब कमाल है l


मेरा कुत्ता तो राजा है l
कुत्तो का शहजादा है l
रखवाली घर की करता है l
चोरो को काट भगाता है l


लालू रोज नहाता है l
खाना ताजा खाता है l
अंजानो पर भौकता है l
उनकी बैंड बजाता है l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/04/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )