हनुमत (दोहा )

💐दोहा
शीर्षक - हनुमत

हनुमत धरते ध्यान हैं, मन मंदिर में राम l
रखते सेवा ज्ञान है,हर साँस बसे राम l

हनुमत गर कुछ चाहते, बस राम का साथ l
उनको सब कुछ मानते, अटूट इनका साथ l

कर दानव का खातमा,राम भजन ही काम l
करीब फटके पाप ना,राम चरण ही धाम l

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है