रामनवमी

💐शीर्षक - राम नवमी

अवतरे धरा पर राम,हरने महि का भार l
मंगल तिथि चैत्र नवमी,अति शुभकर था वार l
अति शुभकर था वार,दशरथ भये पुर्णकाम l
सब जाते मन हार, श्याम सलोने श्री राम l
भक्ति से जो रिझाते, भवसागर वह जन तरे l
मर्यादा सिखाने, भगवान स्वयं अवतरे l



लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
01/04/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है