रामनवमी

💐शीर्षक - राम नवमी

अवतरे धरा पर राम,हरने महि का भार l
मंगल तिथि चैत्र नवमी,अति शुभकर था वार l
अति शुभकर था वार,दशरथ भये पुर्णकाम l
सब जाते मन हार, श्याम सलोने श्री राम l
भक्ति से जो रिझाते, भवसागर वह जन तरे l
मर्यादा सिखाने, भगवान स्वयं अवतरे l



लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
01/04/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )