गुनगुनी धूप

🙏🏻शीर्षक - गुनगुनी धूप

सर्दियों में सब को राहत देती,
प्यारी लगती गुनगुनी धूप l
चाहत रहती सबकी बस यही,
मिलती रहे दिन भर गुनगुनी धूप l

कड़ाके की ठंड में जब,
सिकुड़ने और ठिठुरने लगता l
सबका सारा तन - मन तब,
बड़ी मधुर लगती गुनगुनी धूप l

तरह-तरह के फल व सब्जियां,
पौष्टिकता और स्वाद से भरपूर  l
खेत -खलीहानो में जब पड़ती,
सूरज की झीनी गुनगुनी धुन  l

स्वेटर,कंबल या फिर रजाई,
चाहे कितने भी ओढ़ लों भाई l
इन सबपे भारी पड़ जाती है,
नई नवेली सी गुनगुनी धूप l

सबको अपने पास बुलाती,
काम - धाम छोड़कर बैठाती l
परमाआनंद का एहसास दिलाती,
ईश्वर का वरदान गुनगुनी धूप l

शांत मन से तुम बैठ जाओ,
तन - मन पर स्पर्श पाओ l
प्रकृति मुस्काये ऊर्जा संचार पाये ,
जब जीवो पर पड़े गुनगुनी धूप l

लोकेश्वरी कश्यप
21/04/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )