बेटियाँ (मुक्तक )

💐
विधा - मुक्तक
शीर्षक - बेटी
मात्रा भार - 18

1.
बेटी होती है कुल की दीया l
हमनें बेटियों को सम्मान दिया l
समाज ने जो कुछ भी है पाया l
सब कुछ है बस बेटियों का दिया l

मात्रा भार - 18

बेटियों से चले सारा जहान l
बेटियों के बिन यह सब वीरान l
जो जन न दे बेटियों को सम्मान l
उस नर को तुम समझो पशु समान l


3.
जहाँ होता  बेटी का निरादर l
सुख सौभाग्य को ढकता चादर l
बेटियों को भी दो सम अधिकार l
उसका जीवन खुशियों की बहार l

4.
जिस घर हो बेटी के मुख मुस्कान l
वह घर होता है स्वर्ग समान l
बेटी की  जरूरत का रख ध्यान l
बेटियों का जगाओ स्वाभिमान l

5.
बेटी प्रेम,दया,करुणा खदान l
रखना उसका सदा सुखी जहान l
पढ़ा लिखा उसे बनाओ महान l
सक्षम बना कर ही कर कन्यादान l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
10/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )