जगदंबा (दोहा )

💐शीर्षक - जगदम्बा
जगत जननी जगदंबा, माता तुझे प्रणाम l
जगत में कौन न जनता,माता तेरा नाम l

कार्तिक और गणेशा, है तेरे माँ लाल l
हम भी तेरी संतान, हमें भी तु संभाल l

तड़पती है मानवता,हर तरफ भ्रष्टाचार l
मार भगा तु दानवता,ले कालिका अवतार l

 तुम हो स्वयं आदिशक्ति, जग की तारणहार l
करते माता सब भक्ति, तुम हो पालनहार l

अष्टसिद्धि और नवनिधि, ज्ञान भक्ति दे दान l
दया कर माँ जगदंबा, अपनी रचना मान l

हम है मूढ़ व दिन दुखी, हमें नहीं कुछ ज्ञान l
कृपा दृष्टि चाहते, करते तेरा ध्यान l

दुर्गा, काली, कुष्मांडा , तेरे अनंत नाम l
कण -कण में समाई माँ,हर कण तेरा धाम l

शिव की शक्ति,माँ तुम हो, देती शक्ति अपार l
हमें माता उबार लो, फंसे हम मझधार l

लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
23/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )