बिक गये ईमान है

💐शीर्षक -  बिक गये ईमान हैं

चकाचौंध की इस दुनियाँ में, यकीन किस पर करें,
बेईमानी के बाजारों में आज बिक गये ईमान हैं l


चेहरे पर चेहरा लगाना यहाँ आज आम बात है l
आडम्बरों की दुनियाँ में, बस नुमाइशो का राज हैं l

सर पर पल्लू रखना दकियानुसी लगने लगा है l
फैशन के नाम पर,चीथड़ो में घूमना आज शान है l

ज़िद और हौसलों की उड़ान मत पूछ ये अनु l
इस ज़िद और हौसलों के आगे झुके आसमान है l

हमारी संस्कृति, सभ्यता पर हंसती थी जो दुनिया l
उसी के आगे सर झुकाये आज खड़ा ये जहान है l

वसुधैव कुटुंबकम की भावना रखने वाला एकमात्र,
मेरा भारत देश मेरा स्वाभिमान मेरी जान है  l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
18/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

दीवानगी

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )