मौसम (मुक्तक )

💐शीर्षक - मौसम

मौसम आया नवरात्रि का,
भजन,गीत, जवारा गाइये l
अपने भक्ति भाव से माँ को,
अपने घर,जीवन में बुलाइये l


माँ पर रख श्रद्धा और विश्वास,
गुण माता के गाकर सुनाइये l
मिलेगा निश्चित ही माँ का आशीर्वाद,
उनके आगे श्रद्धा से मस्तक झुकाइये l

मौसम है ऋतु परिवर्तन का,
खान पान में भी परिवर्तन लाइये l
शुद्ध रख भोजन, आचार - विचार,
तन, मन,जीवन स्वस्थ बनाइये l

जैसा भी हो मौसम खुद को,
उस मौसम अनुकूल ढालिये l
स्वस्थ, तन, मन जीवन का आधार,
निश्चित ही इसको जानिये l


चैत्र नवरात्र के इस मौसम में,
भक्ति भाव से सराबोर हो जाइये l
मातृ शक्ति का सम्मान करना अनु,
हर घर के हर संतान को सिखाइये l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
17/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

दीवानगी

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )