हलवा (बाल कविता 5)

💐शीर्षक - हलवा

1.
हलवा खा लो राजा बेटा l
अभी बनाया है ताजा ताजा l
मुंग का बनाया है हलवा l
खाओगे तो अच्छा लगेगा l

2.
सूजी का हलवा मुन्नी को भाये l
मजे लेकर मुन्ना भी हलवा खाये l
हलवा खाकर जो ताकत आये l
मुन्ना - मुन्नी दोनों ही दौड़ लगाये l

3.
हलवा होता है मीठा l
इसको खाते हम ताजा l
नाना लाये एक बाजा l
डम डम बजाये बेटा राजा l


4.
हलवा खाओ सेहत बनाओ l
कहते हरदम मेरे नाना हैं l
राजा मीठे - मीठे हलवा का,
देखो खिला- खिला हर दाना हैं l

5.
मेरी माँ का बनाया हलवा l
हमारे पूरे गाँव में हैं मशहूर l
जिसे खाना चाहे हर कोई l
हलवे की खुसबू फैले दूर -दूर l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
18/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

दीवानगी

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )