हलवाई ( बालकविता 3)

💐शीर्षक - हलवाई

लड्डू,पेड़ा और मिठाई,
बनाता है पतलू हलवाई l
जब कोई हो तीज त्यौहार,
आता याद प्यारा हलवाई l

देखकर रसीली रसलाई,
चुन्नू मुन्नू ने लार टपकाई l
सजे हुए है दुकान में देखो,
तरह -तरह की ये मिठाई l

इनको बड़े ध्यान और चाव से,
बनाता है पतलू हलवाई l
मुँह में पानी भर आता है,
जब याद आए स्वादिष्ट मिठाई l

बर्फी,काजू कतली के सब दीवाने,
इनके बिना अधूरी मिठाई l
मीना को भाते गुलाबजामुन,
टीना ने रसगुल्ले पर नजर टिकाई l


जब भी हम बाजार जाते,
हमें पास बुलाता है हलवाई l
दिखा- दिखा कर अपनी मिठाई l
हमें चखाता स्वादिष्ट मिठाई l

लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
18/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

दीवानगी

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )