तितली (बाल कविता 2 )

💐शीर्षक - तितली

मूझे बनना है तितली,
जो उड़ती है गली - गली l
सबके मन को लुभाती है,
सबको लगती है बड़ी भली l


मेरे भी हो प्यारे प्यारे पंख,
जिनमें भरे ही कई- कई रंग l
पंख पसारे उड़ती फिरूंगी,
मस्त पवन के संग - संग l


मैं हूँ तुम्हारी तितली रानी,
सब बच्चों को बताउंगी l
मैं इंद्र धनुष के रंगो से,
अपने पंखो को सजाउंगी l


सबका मन ललचाउंगी,
रंग बिरंगे पंखो से लुभाउंगी l
पुष्प- पुष्प पर मंडराऊंगी,
रस पीकर गगन में उड़ जाउंगी l


मूझे पकड़ने जब कोई आएगा,
हाथ उनके नहीं मैं आउंगी l
अपने प्यारे पंखो को खोल,
मैं तो झट हवा में उड़ जाउंगी l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
18/03/2023

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन गेम्स &हमारे आइडियल

दीवानगी

नवा शिक्षा नीति (छत्तीसगढ़ी में )