भारत की बेटियाँ
💐विषय - चित्र आधारित
शीर्षक - भारत की बेटियां
नहीं रहीं हैं कभी ये किसी से कम,
हर क्षेत्र में दिखा रही हैं अपना दम l
सजाकर पांव में महावर माथे पर बिंदिया,
देश का मान बढ़ा रही भारत की बेटियां l
अन्नपूर्णा स्वरूपा हैं शक्ति का अवतार,
हर क्षेत्र में लहरा रही हैं अपना परचम l
कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान,
रचा इतिहास बढ़ाया भारत का मान l
टेनिस सनसनी कहलाती सानिया मिर्जा,
टेनिस खिलाड़ियों में ऊंचा है इनका दर्जा l
उड़न परी के नाम से मशहूर पी टी उषा,
एक ही प्रतियोगिता में 5 गोल्ड मेडल जीता l
शीर्षक - भारत की बेटियां
नहीं रहीं हैं कभी ये किसी से कम,
हर क्षेत्र में दिखा रही हैं अपना दम l
सजाकर पांव में महावर माथे पर बिंदिया,
देश का मान बढ़ा रही भारत की बेटियां l
अन्नपूर्णा स्वरूपा हैं शक्ति का अवतार,
हर क्षेत्र में लहरा रही हैं अपना परचम l
कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान,
रचा इतिहास बढ़ाया भारत का मान l
टेनिस सनसनी कहलाती सानिया मिर्जा,
टेनिस खिलाड़ियों में ऊंचा है इनका दर्जा l
उड़न परी के नाम से मशहूर पी टी उषा,
एक ही प्रतियोगिता में 5 गोल्ड मेडल जीता l
गजब की पहलवान है साक्षी मलिक,
दीपा कर्माकर की उपलब्धि का कौन नहीं कायल l
प्रथम भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम,
अपना लोहा मनवाने में नहीं पीछे चंदा कोचर l
इरोम चानू शर्मिला गांधीवादी समाज सेविका ,
मैत्रेई और गार्गी सी विद्वान् भी तो हैं बेटियाँ l
चेन्नम्मा,लक्ष्मीबाई,सुचेता कृपलानी,सरोजनी नायडू,
कम नहीं है मेरे भारत में ऐसी महान बेटियाँ l
रचती आई हैं युगों-युगों से ये गौरवमय इतिहास,
मीरा की भक्ति हो या पन्ना धाय का महान त्याग,
रानी पद्मिनी की जौहर गाथा भूलेगा नहीं भारत l
राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष,मंत्री संतरी,
हर पद को गौरवान्वित करती भारत की बेटियां l
किरण,सायना,सिंधु,बछेंद्री,मिताली,ऐश्वर्या,प्रियंका,
किसी पहचान की मोहताज आज नहीं हैं बेटियाँ l
माँ,बेटी,बहन,पत्नी,डाक्टर,शिक्षिका,परिचारिका,
हर रूप हर स्थान में मिलती है मुस्कुराती बेटियां l
रचती आई हैं युगों-युगों से ये गौरवमय इतिहास,
इनकी महिमा का हम कितना गुणगान करें ,
करें बस इतना कि इनका हृदय से सम्मान करें l
कहीं कभी ना हो बेटी का अपमान ये ध्यान रहे,
अबला नहीं सदा सबला भारत की बेटियां याद रहे l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
13/02/2023
दीपा कर्माकर की उपलब्धि का कौन नहीं कायल l
प्रथम भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम,
अपना लोहा मनवाने में नहीं पीछे चंदा कोचर l
इरोम चानू शर्मिला गांधीवादी समाज सेविका ,
मैत्रेई और गार्गी सी विद्वान् भी तो हैं बेटियाँ l
चेन्नम्मा,लक्ष्मीबाई,सुचेता कृपलानी,सरोजनी नायडू,
कम नहीं है मेरे भारत में ऐसी महान बेटियाँ l
रचती आई हैं युगों-युगों से ये गौरवमय इतिहास,
जिनकी नहीं कोई औकात वो उड़ाते इनका परिहास l
कर सके न जब बराबरी धूमिल करने लगे व्यक्तित्व,
कर सके न जब बराबरी धूमिल करने लगे व्यक्तित्व,
नारी को घरों में कैद करने के चलने लगे अनेकों चाल l
मीरा की भक्ति हो या पन्ना धाय का महान त्याग,
रानी पद्मिनी की जौहर गाथा भूलेगा नहीं भारत l
राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष,मंत्री संतरी,
हर पद को गौरवान्वित करती भारत की बेटियां l
किरण,सायना,सिंधु,बछेंद्री,मिताली,ऐश्वर्या,प्रियंका,
किसी पहचान की मोहताज आज नहीं हैं बेटियाँ l
माँ,बेटी,बहन,पत्नी,डाक्टर,शिक्षिका,परिचारिका,
हर रूप हर स्थान में मिलती है मुस्कुराती बेटियां l
रचती आई हैं युगों-युगों से ये गौरवमय इतिहास,
जिनकी नहीं कोई औकात वो उड़ाते इनका परिहास l
कर सके न जब बराबरी धूमिल करने लगे व्यक्तित्व,
कर सके न जब बराबरी धूमिल करने लगे व्यक्तित्व,
नारी को घरों में कैद करने के चलने लगे अनेकों चाल l
इनकी महिमा का हम कितना गुणगान करें ,
करें बस इतना कि इनका हृदय से सम्मान करें l
कहीं कभी ना हो बेटी का अपमान ये ध्यान रहे,
अबला नहीं सदा सबला भारत की बेटियां याद रहे l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
13/02/2023
Comments
Post a Comment