(बाल गीत )मेरे प्यारे बेटे
💐बाल गीत
शीर्षक - मेरे प्यारे बेटे
चांदनी के रथ पे होके सवार,
लाएगी चंदा किरणों का हार l
आंगन में उतर आई है चांदनी,
खोल घर के बंद कमरों का द्वार l
दादी नानी सुनाएगी कहानियां,
जिसने होती सुंदर प्यारी परियां l
परिया लगती जादू की पुड़िया,
जो करती सुंदर नृत्य,गाती गाना l
सोजा मेरे प्यारे मुन्ना राजा ,
सपने में तेरे परिया आएंगी l
चांद के नगर में प्यारे लल्ला,
तुझको खूब सैर कराएंगी l
तुझे अपने हाथों से नन्ही परियां,
दूध -भात, मालपुए खिलाएगी l
मत रो मेरे प्यारे नन्हे कान्हा,
लोरी सुनाके तुझको माँ सुलायेगी l
पलकें मुंद सोजा मेरे प्यारे बेटे,
नैनों में प्यारी निंदिया आएगी l
तेरे नन्हें-नन्हें हाथ पकड़ के,
सपनों की दुनिया में ले जाएगी l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/02/2023
शीर्षक - मेरे प्यारे बेटे
चांदनी के रथ पे होके सवार,
लाएगी चंदा किरणों का हार l
आंगन में उतर आई है चांदनी,
खोल घर के बंद कमरों का द्वार l
दादी नानी सुनाएगी कहानियां,
जिसने होती सुंदर प्यारी परियां l
परिया लगती जादू की पुड़िया,
जो करती सुंदर नृत्य,गाती गाना l
सोजा मेरे प्यारे मुन्ना राजा ,
सपने में तेरे परिया आएंगी l
चांद के नगर में प्यारे लल्ला,
तुझको खूब सैर कराएंगी l
तुझे अपने हाथों से नन्ही परियां,
दूध -भात, मालपुए खिलाएगी l
मत रो मेरे प्यारे नन्हे कान्हा,
लोरी सुनाके तुझको माँ सुलायेगी l
पलकें मुंद सोजा मेरे प्यारे बेटे,
नैनों में प्यारी निंदिया आएगी l
तेरे नन्हें-नन्हें हाथ पकड़ के,
सपनों की दुनिया में ले जाएगी l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/02/2023
Comments
Post a Comment