नन्हा मिजोरम

💐शीर्षक - नन्हा मिजोरम

भारत का उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम,
प्राकृतिक सुंदरता से है ये भरपूर  l
हरियाली बिखरी दिखती चारों ओर,
जहां तक नजरे जाती है दूर-दूर l


पर्वतीय प्रदेश है यह प्यारा ,
सामरिक दृष्टि से है अति महत्वपूर्ण l
जैव विविधता से संपन्न राज्य,
राजधानी आइजोल है सम्पूर्ण l

बस आठ जिलों वाला है यह राज्य,
चपचार,मिम कुट यहाँ के प्रमुख त्योहार l
वानतांग प्रपात बढ़ाता इसकी शान,
खेती किसानी है यहाँ का मुख्य कार्य l


छोटा सा यह प्यारा नन्हा राज्य,
पूर्वी भारत के सात बहनों में से एक है l
विकास के पथ पर आगे बढ़ना,
इसका यह उद्देश्य भी तो नेक है l


इसके पहाड़ों और जंगलों में दिखती,
प्रकृति की अनुपम छटा निराली l
सीधे सच्चे भोले भाले लोग यहां के,
संस्कृति, रीति रिवाज की करते रखवाली l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
08/02/2023

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)