दूसरी पहेली

एक पहेली मैं पूछूं,
 बूझो और बन जाओ सुजान  l
 अंक आठ को लिखो आठ बार,
 करके जरा सोच विचार  l
 लिखो इस तरह तुम इनको,
 योग हो जाए जिनका एक हजार l
 जल्दी बूझो यह पहेली,
 नहीं तो मानो अपनी हार  l


 लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
13/02/2023

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है