प्यारा आंध्र प्रदेश
💐शीर्षक - आंध्रप्रदेश
भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य,
संस्कृत की बेटी तेलुगु जिसकी भाषा l
भारत के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित,
हमारा प्यारा प्रदेश है यह आंध्रा l
एक नवंबर 1953 को गठन हुआ l
छ : राज्यों से यह है घिरा हुआ l
शहर विशाखापत्तनम है सबसे बड़ा l
गोदावरी कृष्णा नदियां बहती जहां l
ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन का वास यहां l
भारत का कोहिनूर कहलाता आंध्रा l
तिरुपति, वेंकटेश्वर का निवास यहां l
शिल्प में बेजोड़ विजयनगर साम्राज्य यहाँ l
है जगत प्रसिद्ध कई हिल स्टेशन यहाँ l
सुंदरता से भरपूर प्राकृतिक स्थल जहाँ l
प्रसिद्ध अमरावती है प्रतावित राजधानी l
वर्तमान में हैदराबाद है मुख्य राजधानी l
धान,ज्वार, तंबाकू, मूंगफली,कपास,गन्ना,
होती पैदावार इनकी जमकर यहां l
अभ्रक,मैंगनीज, लोह, चूना पत्थर,कोयला,
गोलकुंडा के हीरे की प्रसिद्ध खदान यहाँ l
ऐतिहासिक धरोहरों को खुद में समेटे,
आंध्र प्रदेश की पावन महान भूमि है l
यहाँ कई कुचिपुड़ी नृत्य शैली अनोखी,
ऐसा प्यारा अनोखा मेरा आंध्र प्रदेश है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
08/02/2023
भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य,
संस्कृत की बेटी तेलुगु जिसकी भाषा l
भारत के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित,
हमारा प्यारा प्रदेश है यह आंध्रा l
एक नवंबर 1953 को गठन हुआ l
छ : राज्यों से यह है घिरा हुआ l
शहर विशाखापत्तनम है सबसे बड़ा l
गोदावरी कृष्णा नदियां बहती जहां l
ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन का वास यहां l
भारत का कोहिनूर कहलाता आंध्रा l
तिरुपति, वेंकटेश्वर का निवास यहां l
शिल्प में बेजोड़ विजयनगर साम्राज्य यहाँ l
है जगत प्रसिद्ध कई हिल स्टेशन यहाँ l
सुंदरता से भरपूर प्राकृतिक स्थल जहाँ l
प्रसिद्ध अमरावती है प्रतावित राजधानी l
वर्तमान में हैदराबाद है मुख्य राजधानी l
धान,ज्वार, तंबाकू, मूंगफली,कपास,गन्ना,
होती पैदावार इनकी जमकर यहां l
अभ्रक,मैंगनीज, लोह, चूना पत्थर,कोयला,
गोलकुंडा के हीरे की प्रसिद्ध खदान यहाँ l
ऐतिहासिक धरोहरों को खुद में समेटे,
आंध्र प्रदेश की पावन महान भूमि है l
यहाँ कई कुचिपुड़ी नृत्य शैली अनोखी,
ऐसा प्यारा अनोखा मेरा आंध्र प्रदेश है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
08/02/2023
Comments
Post a Comment