दर्पण (कुंडलियाँ छंद )
💐विधा - कुंडलियाँ छंद
शीर्षक - दर्पण
दर्पण दिखाय सच्चाई,करे न झूठी बात l
दिखाये बस परछाई, जब जाये हम पास l
जब जाये हम पास,सजनी का रूप निखारे l
पिय की आये याद, गुमसुम दर्पण निहारे l
उलझ के गई बैठ, उलझे केश सुलझाये l
अनु ऐसे न तु ऐंठ, दर्पण तुझको बुलाये l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
16/02/2023
शीर्षक - दर्पण
दर्पण दिखाय सच्चाई,करे न झूठी बात l
दिखाये बस परछाई, जब जाये हम पास l
जब जाये हम पास,सजनी का रूप निखारे l
पिय की आये याद, गुमसुम दर्पण निहारे l
उलझ के गई बैठ, उलझे केश सुलझाये l
अनु ऐसे न तु ऐंठ, दर्पण तुझको बुलाये l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
16/02/2023
Comments
Post a Comment