पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे

💐शीर्षक -पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l



मेरे देश के वीर जवानों ये शहीदों,
वादा करते हैं आज हम तुमसे l
अब हरदम ही हम रहेंगे चौकन्ना,
देश की रक्षा में कमर कस लेंगें l
पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l


जो आँख उठे देश की तरफ,
उस आँख को निकाल लेंगें l
जो फन उठाये कोई विषधर,
उसका वही फन कुचल देंगे l
पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l


भूलेंगे नहीं उन वीरों की कुर्बानी
शहीदों की भस्म माथे से लगाएंगे l
हमारे जिस्म में जब तक स्वास रहेगी,
रक्त की हर बुँद देशहित में बहाएंगे l
पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l

 पुलवामा हमला कायरों का काम था,
ठाना था बुजदिलों को सबक सिखाएंगे l
 लहू उबल उठा था हर जवान का,
 प्रण लिया उन्हें उनके ही घर में कुत्ते की मौत मारेंगे l
 पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे  l


हैं हमनें जिन अपनों को ,
हम उनके सपनों को पूरा करेंगे l
पहचानकर देश के गद्दारों को,
उन्हें उनके अंजाम तक पहुचायेंगे l
पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l


मिटा देंगे झुका देंगे उनकी हस्ती को,
जो देश हित के विरुद्ध जायेंगे l
किसमे दम जो रोके हमारी मस्ती को, (मस्ती =देशभक्ति की उमंग )
हम अपना सर्वस्व लगा देंगे l
पुलवामा सा दर्द अब न झेलेंगे l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
14/02/2023

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)