तेरी मुस्कान
💐शीर्षक - तेरी मुस्कान
तेरी मुस्कान सबसे प्यारी है l
तू हम सबकी प्राण दुलारी है l
तू ही हमारी दुनिया सारी है l
माँ तुझ पर बलिहारी है l
तेरी सुंदर आँखें कजरारी है l
तू जग में सबसे न्यारी है l
हमनें जान तुझ पर न्योछारी है l
तू हमको प्राणों से भी प्यारी है l
एक तेरा प्रेम सब पर भारी है l
तेरे लिए छोड़ी दुनियादारी है l
एक पल दूरी में भी बेकरारी है l
सदा साथ रहने की तैयारी है l
तू वह नन्हीं सी क्यारी है l
जिससे महकी घर फुलवारी है l
तू मेरी नन्ही राजदुलारी है l
तेरी मुस्कान सबको प्यारी है l
तेरे दांतो की पंक्ति न्यारी है l
हंसी जैसे झड़ती फूलों की डाली है l
तेरी मोहनी सूरत मतवाली है l
हमारी दुनिया तुझसे वारी न्यारी है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
10/11/2022
तेरी मुस्कान सबसे प्यारी है l
तू हम सबकी प्राण दुलारी है l
तू ही हमारी दुनिया सारी है l
माँ तुझ पर बलिहारी है l
तेरी सुंदर आँखें कजरारी है l
तू जग में सबसे न्यारी है l
हमनें जान तुझ पर न्योछारी है l
तू हमको प्राणों से भी प्यारी है l
एक तेरा प्रेम सब पर भारी है l
तेरे लिए छोड़ी दुनियादारी है l
एक पल दूरी में भी बेकरारी है l
सदा साथ रहने की तैयारी है l
तू वह नन्हीं सी क्यारी है l
जिससे महकी घर फुलवारी है l
तू मेरी नन्ही राजदुलारी है l
तेरी मुस्कान सबको प्यारी है l
तेरे दांतो की पंक्ति न्यारी है l
हंसी जैसे झड़ती फूलों की डाली है l
तेरी मोहनी सूरत मतवाली है l
हमारी दुनिया तुझसे वारी न्यारी है l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
10/11/2022
Comments
Post a Comment