जीवन का आधार
💐शीर्षक : जीवन का आधार
मेरे जीवन का आधार,
कृष्णा बस एक तेरा प्यार l
दिन हो या चाहे हो रात,
मैं तो मांगू बस तेरा प्यार l
दिन- रात करुं तेरी पूजा,
तेरी भक्ति मेरा जीवन आधार l
मुझको क्या लेना देना जग से?
तुम दिल से कर लो मूझे स्वीकार l
मेरे चित में बस तेरा चिंतन,
तेरे चिंतन से कृष्णा मूझे प्यार l
आस करुं मैं जग में किससे,
तेरा विश्वास मेरा प्राण आधार l
तू चाहे तो रोऊ तू चाहे तो हँसू,
तेरी हर इच्छा का करुं सम्मान l
बस एक ही चीज मांगू तुझसे,
कृष्णा कर लो मेरी प्रीत स्वीकार l
अब तुझसे शुरू तुझपे ही खत्म,
प्रियतम मेरी हर सुबह और शाम l
तुम मेरा जीवन तुम ही जीवन आधार,
तू मेरी हर सांस में तू मेरा संसार l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/11/2022
मेरे जीवन का आधार,
कृष्णा बस एक तेरा प्यार l
दिन हो या चाहे हो रात,
मैं तो मांगू बस तेरा प्यार l
दिन- रात करुं तेरी पूजा,
तेरी भक्ति मेरा जीवन आधार l
मुझको क्या लेना देना जग से?
तुम दिल से कर लो मूझे स्वीकार l
मेरे चित में बस तेरा चिंतन,
तेरे चिंतन से कृष्णा मूझे प्यार l
आस करुं मैं जग में किससे,
तेरा विश्वास मेरा प्राण आधार l
तू चाहे तो रोऊ तू चाहे तो हँसू,
तेरी हर इच्छा का करुं सम्मान l
बस एक ही चीज मांगू तुझसे,
कृष्णा कर लो मेरी प्रीत स्वीकार l
अब तुझसे शुरू तुझपे ही खत्म,
प्रियतम मेरी हर सुबह और शाम l
तुम मेरा जीवन तुम ही जीवन आधार,
तू मेरी हर सांस में तू मेरा संसार l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/11/2022
Comments
Post a Comment