बढ़ना होगा
शीर्षक :- बढ़ना होगा
सपने पूरे करने हैं तो, जी तोड़ मेहनत करना होगा l
छोटी-मोटी समस्याओं को, नजरअंदाज करना होगा l
गर आए राह में फिसलन,कदम जमा कर चलना होगा l
दूर करके हर बाधा को आगे हमको निकलना होगा l
अपने सपने पूरे करने को अब जिद पर अड़ना होगा l
कदम पीछे हटाए बिना, देश के दुश्मनों से भी लड़ना होगा l
सुनहरे भविष्य के लिए नींद चैन अब त्यागना होगा l
मान सम्मान की रक्षा हेतु, नेक नियत को धरना होगा l
मन में धीरज धर कर,कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा l
हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा सबको साथ लेकर चलना होगा l
अपने सपने और अपनों को साथ लेकर चलना होगा l
कर्म क्षेत्र में कर्तव्यों का पालन हँसकर करना होगा l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
05/11/2022
Comments
Post a Comment