कृष्ण

💐गिरत पड़त वह, ठुमक ठुमक वह l
अलखत बलखत,रसभर लय लब l
धर सर वह पग, मुख महि नवनित l
चितवन अनुपम, निरखत सब जन l

लकर धकर वह,हसत हसत बस l
चित हर लय हरि,मधुर मधुर रस l
हिरदय सुख कर, जब जब नटखट l
डगर डगर पग, धरत धरत पग l
करत फिरत नट, नटखट नटवर l

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है