मुंशी प्रेमचंद
💐शीर्षक : मुंशी प्रेमचंद
गागर में सागर भरने वाले,
जनमानस के हृदय को छूने वाले,
अनुपम भावाभिव्यक्ति करने वाले,
मुंशी प्रेम जी को शत शत नमन l
भावों का यथार्थ चित्रण करने वाले,
समसामयिक काल को दर्शाने वाले,
हर पात्र के अंतर्मन को जानने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
जनमानस की कहानियां रचने वाले ,
जन-जन की व्यथा कथा कहने वाले,
चरित्रो के अंतर्मन द्वंद को बताने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
पत्थर दिल को भी पिघलाने वाले,
भावों में जन को बहा ले जाने वाले,
समाज को वस्तुस्थिति समझाने वाले,
मुंशी प्रेमचंद्र जी को शत शत नमन l
अनगिनत उपन्यासों की रचना करने वाले,
अंतर्मन को छूती कहानियां रचने वाले,
भावहिनो के अंतर मन उद्वेलित करने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
जिनकी हर लेखनी आज के परिपेक्ष में भी,
उतनी ही सटीक यथार्थ भाव लिए मिलती,
ऐसे महान कालिजई कलम के जादूगर ,
मुंशी प्रेमचंद जी को मेरा शत-शत नमन l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/10/2022
गागर में सागर भरने वाले,
जनमानस के हृदय को छूने वाले,
अनुपम भावाभिव्यक्ति करने वाले,
मुंशी प्रेम जी को शत शत नमन l
भावों का यथार्थ चित्रण करने वाले,
समसामयिक काल को दर्शाने वाले,
हर पात्र के अंतर्मन को जानने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
जनमानस की कहानियां रचने वाले ,
जन-जन की व्यथा कथा कहने वाले,
चरित्रो के अंतर्मन द्वंद को बताने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
पत्थर दिल को भी पिघलाने वाले,
भावों में जन को बहा ले जाने वाले,
समाज को वस्तुस्थिति समझाने वाले,
मुंशी प्रेमचंद्र जी को शत शत नमन l
अनगिनत उपन्यासों की रचना करने वाले,
अंतर्मन को छूती कहानियां रचने वाले,
भावहिनो के अंतर मन उद्वेलित करने वाले,
मुंशी प्रेमचंद जी को शत शत नमन l
जिनकी हर लेखनी आज के परिपेक्ष में भी,
उतनी ही सटीक यथार्थ भाव लिए मिलती,
ऐसे महान कालिजई कलम के जादूगर ,
मुंशी प्रेमचंद जी को मेरा शत-शत नमन l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली छत्तीसगढ़
07/10/2022
Comments
Post a Comment